बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री- बिहार चुनाव में फायदे को BJP निकाल रही...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने कहा है जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक को लेकर भाजपा के लोग अब इस बात को कहने लगे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कमाल कर दिया है। हमले का फायदा उठाने के लिए ही भाजपा द्वारा देश भर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न हुई परिस्थितियों का फायदा उठाने का भाजपा पर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि बिहार का चुनाव आ रहा है, जब पुलवामा हमला हुआ तो उस वक्त भी चुनाव आ रहा था। उड़ीसा के पुरी में अटैक हुआ तो उसके बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक का भी पूरी तरह से चुनावी फायदा उठाया गया।
पुलवामा अटैक के नाम पर पीएम मोदी ने देश भर में वोट मांगते हुए कहा था कि पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट करें। इसलिए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ है उसको लेकर मैं मानता हूं कि बिहार चुनाव को लेकर एयर स्ट्राइक की गई है।
अब तिरंगा यात्रा आदि निकालकर भाजपा इसका खुद क्रेडिट लेना चाहती है, जबकि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।