कांग्रेस के 140 वें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण-खड़गे ने जारी किया संदेश
नई दिल्ली। कांग्रेस के 140 वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने ध्वजारोहण किया।रविवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा भवन में कांग्रेस के 140 वें स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान इंदिरा भवन पर पार्टी अध्यक्ष एवं संसदीय दल की प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया।
कांग्रेस के 140 वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस हमेशा कल्याण, सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए काम करती रही है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1885 की 28 दिसंबर को कांग्रेस की स्थापना मुंबई में की गई थी


