बोली पार्षद- मंत्री विजय शाह का मुंह काला करों, पाओ 51000 का इनाम

भोपाल। उत्साह में आकर बिना कुछ सोचे समझे बोलना मंत्री को अब बुरी तरह से भारी पड़ गया है। चारों तरफ हो रही भारी फजीहत के बीच पार्षद की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक विवादित बयान देने वाले मंत्री का मुंह काला करने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान से लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। इंदौर में मंत्री का पुतला जलाने के अलावा कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विग कमांडर व्योमिका सिंह पोस्टर का दुग्धाभिषेक किया गया है।
बुधवार को कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान की बाबत कांग्रेस की ओर से इंदौर में मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका गया है। भारी नारेबाजी के बीच किए गए पुतला दहन के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया गया।
उधर इंदौर में वार्ड 20 की कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने घोषणा की है कि मंत्री विजय शाह का मुंह काला करने वाले को उनकी ओर से 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि मंत्री की टिप्पणी भारत की बेटी सोफिया कुरैशी के साथ ही पूरी सेना और भारतीय महिलाओं का अपमान है। भाजपा को तत्काल मंत्री विजय शाह से इस्तीफा लेना चाहिए।