फर्जी वोटरों पर कांग्रेस की पैनी नजर-जिलाध्यक्षों को मिला परीक्षण का..

रायपुर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मतदाता सूची की गड़बड़ियों को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए सभी जिला अध्यक्षों को पत्र जारी कर हर विधानसभा की मतदाता सूची का बारीकी से परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश कांग्रेस (पीसी) की ओर से जारी इस पत्र में चार बिंदुओं में जानकारी जुटाकर पीसीसी में जमा करने को कहा है।
कांग्रेस का आरोप है कि 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में हेराफेरी की गई थी। अब पार्टी प्रदेशभर में अभियान चलाकर संदिग्ध और फर्जी वोटरों की पहचान करेगी। इस कवायद को लेकर कांग्रेस का कहना है कि लोकतंत्र की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह पहल जरूरी है।
Next Story
epmty
epmty