कांग्रेस एक कमजोर विपक्ष बनकर रह गयी है- अभय चौटाला

कांग्रेस एक कमजोर विपक्ष बनकर रह गयी है- अभय चौटाला

हिसार, भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष अभय चौटाला ने शनिवार को हिसार में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहा कि आने वाले समय में इनेलो अपने संगठन की ताकत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुये कहा कि वह एक कमजोर विपक्ष बनकर रह गयी है और सरकार की नीतियों का विरोध करने के बजाय चुपचाप तमाशा देख रही है।

चौटाला ने कहा कि हर जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम वह वर्करों से अपनी जिम्मेदारी से अवगत करवा रहे हैं। इसमें 17 अलग-अलग प्रकोष्ठ के सदस्यों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनेलो मजबूती के साथ जनता की आवाज को उठायेगी। यह जिम्मेदारी मुख्य विपक्ष की बनती है, मगर विपक्ष चुप बैठा है।

सरसों का तेल जो गरीबों को 40 रुपये लीटर मिलता था, वह अब 100 रुपये लीटर मिल रहा है। अभय चौटाला ने कहा कि विपक्ष की चुप्पी साफ बता रही है, वह सत्ता पक्ष के हाथों में खेल रहा है। आज इसी का नतीजा है कि आम आदमी परेशान है। खाद, बीज और डीजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा,“ इसलिए मैंने संगठन मजबूत करने को कहा है। चाहे हमारी विधानसभा में नंबर कम हो मगर जब हमारा संगठन मजबूत होगा तो हम सरकार को इस तरह के फैसले नहीं लेने देंगे। ”

उन्होंने कहा कि बहुत से नेता और कार्यकर्ता इनेलो में शामिल होना चाहते हैं। चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे। इस दिन बड़ी संख्या में लोग इनेलो में शामिल होंगे, जो लोग हमें छोडक़र गये थे, उनको बहकाया गया था, उनमें गलतफहमियां पैदा की गयीं, जो लोग उनको लेकर गये, वह लोग अब हाशिये पर हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top