बोले सीएम- संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं- सीमा पार करते..

बोले सीएम- संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं- सीमा पार करते..

गुवाहाटी। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में अजनबी लोगों के आने का दावा करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने सीमा पार करने की कोशिश की तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि संवेदनशील मुद्दों पर उनकी सरकार को राजनीति बर्दाश्त नहीं है।

मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुलाई गई प्रेस वार्ता में बड़ा दावा किया है कि देश के कुछ हिस्सों से अजीबोगरीब लोग असम के भीतर आ रहे हैं। अगर वह सीमा पार करेंगे तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह अजनबी लोग मुंबई और केरल के वकील थे, हम लगातार उनके ऊपर नजर रख रहे हैं, क्योंकि वह राज्य में एनआरसी अपडेट किए जाने के दौरान भी आए थे और उन्होंने पूरी प्रक्रिया को बिगाड़ दिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम किसी भी कट्टरपंथी गतिविधि या संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे, फिर चाहे वह लोग केरल से हो, मुंबई से या दिल्ली से, राज्य में आने वाले यह लोग कट्टरपंथी है जो कुछ वर्गों की गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए उनका संरक्षण करते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top