मंत्रिमंडल में फेरबदल- कल होगी शपथ ग्रहण- सीएम आवास में मीटिंग

गांधीनगर। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में फेर बदल का होमवर्क पूरा कर शपथ ग्रहण समारोह की तिथि भी डिक्लेयर कर दी गई है। मुख्यमंत्री आवास में होने वाली बैठक में मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम निर्धारित होंगे। कई मौजूदा मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
दीपावली के पांच दिवसीय त्यौहार की श्रृंखला के शुरू होने के ठीक पहले गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के मौजूदा सभी मंत्रियों को बृहस्पतिवार की रात अपने घर बुलाया है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान होने वाली बैठक में तकरीबन 8 से 10 मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए शुक्रवार का दिन मुकर्रर करते हुए गांधीनगर के महात्मा मंदिर में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुजरात की मौजूदा कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 17 मंत्री हैं, जिनमें 8 कैबिनेट स्तर के तथा इतने ही राज्य मंत्री रैंक के है।