बोल चुनाव आयोग- किसी भी बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा वोटर

बोल चुनाव आयोग- किसी भी बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा वोटर

पटना। मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इलेक्शन कमिशन कहा है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। शत प्रतिशत वेब कास्टिंग कराई जाएगी।

रविवार को बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दो दिन के दौरे पर पटना पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया कर्मियों को चुनाव संबंधी विभिन्न जानकारियां दी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र है और 2025 की 22 नवंबर को राज्य विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उससे पहले राज्य के भीतर विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि पहली बार बूथ लेवल एजेंट की राजधानी दिल्ली में ट्रेनिंग कराई गई है। बूथ लेवल ऑफिसर के लिए भी इस मर्तबा आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा पोलिंग बूथ के कमरे के बाहर मोबाइल जमा कर मतदाताओं को वोट डालने की सुविधा अवेलेबल होगी। सभी 90000 पोलिंग बूथ पर चुनाव आयोग की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया है कि वोटरों को दी जाने वाली मतदाता स्लिप पर बूथ की संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होगी, जिससे मतदाता को अपना बूथ ढूंढना आसान रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top