BJP प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी-SSP से की शिकायत
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने गाली गलौज के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को दी गई शिकायती चिट्ठी में बताया है कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके निजी मोबाइल नंबर पर लगातार आ रहे फोन में कोई व्यक्ति गाली गलौज के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
भाजपा अध्यक्ष ने बताया है कि कई बार समझाने के बावजूद भी गाली गलौज और धमकी देने वाला व्यक्ति अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा है कि शायद उक्त व्यक्ति किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी हरकत कर रहा है।
उन्होंने कहा है कि गाली गलौज और धमकी से जहां मेरी राजनीतिक छवि धूमिल हो रही है वहीं इससे मेरे जीवन को खतरा भी हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की शिकायत को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि इस मामले को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।


