भाकियू का जिला मुख्यालय पर डेरा- करेंगे अधिकारियों का घेराव- चारों....

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बकाया गन्ना भुगतान समेत अन्य मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अपना डेरा डाल दिया है। अब जिला अध्यक्ष की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अनुज चौधरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर अधिकारियों का घेराव करने को पहुंच गए हैं।

किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा गन्ने का भुगतान 14 दिन के भीतर किए जाने का नियम बनाने के बाद भी किनौनी चीनी मिल द्वारा पिछले साल का भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किया गया है।
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा है कि दीपावली के त्योहार पर भी किसानों को उसका पिछले वर्ष का भुगतान चीनी मिल द्वारा नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में किसान अपना त्यौहार नहीं मानने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि किसान को आज खुद का पैसा चीनी मिलों के पास होने के बावजूद अपने बच्चों की पढ़ाई और उनके एडमिशन के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ रहा है, लेकिन चीनी मिलों को इससे कोई सरोकार नहीं है।