चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेगी आजाद अधिकार सेना

चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेगी आजाद अधिकार सेना

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना शुक्रवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर चुनाव आयोग के विरोध में प्रदर्शन करेगी। पार्टी अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग पर लगातार पक्षपातपूर्ण कार्य करने के आरोपों के विरोध में 18 जुलाई को विभिन्न जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य निर्वाचन आयुक्त को प्रत्यावेदन देगी।

पार्टी अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि चुनाव आयोग का गठन बहुत उम्मीद के साथ पूरी तरह निष्पक्षतापूर्ण चुनाव कार्य कराए जाने के लिए किया गया था। पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त टीएन शेषन ने अपने कामों से चुनाव आयोग को एक नई ऊंचाइयां और सम्मान दिलवाया था। इसके विपरीत पिछले लगभग 11 वर्षों से चुनाव आयोग पर लगातार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठन के रूप में काम करने के आरोप लग रहे हैं।

ठाकुर ने बताया कि इसमें भाजपा के कथित वोटरों के नाम को बढ़ाने और विपक्षी दलों के उपस्थित वोटरों के नाम को काटने के आरोप शामिल हैं। इसके अलावा सत्ता और विपक्ष के नेताओं के प्रति समान शिकायतों के मामलों में अलग-अलग ढंग से कार्रवाई करने के उदाहरण भी सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य से जुड़े तमाम अफसरों के खिलाफ सत्ता पक्ष के दबाव में गलत काम करने के आरोप सामने आने के बाद भी चुनाव आयोग इनका कोई संज्ञान नहीं ले रहा है, उल्टे इस संबंध में आवाज उठाने वाले एक्टिविस्ट और पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कर दिया जा रहा है, जैसा पिछले दिनों बिहार में अजीत अंजुम के मामले में दिखा।

Next Story
epmty
epmty
Top