जारी की गई BJP उम्मीदवारों की एक और लिस्ट में मुस्लिम का भी नाम शामिल

जारी की गई BJP उम्मीदवारों की एक और लिस्ट में मुस्लिम का भी नाम शामिल

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक मुस्लिम चेहरे को भी भाजपा ने शामिल किया है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्धारित किए गए उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट को जारी किया है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक जम्मू कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट से आगा सैयद मोहसिन को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

नगरोटा विधानसभा सीट से देवयानी राणा भाजपा की उम्मीदवार डिक्लेअर की गई है। झारखंड की घाटशिला सुरक्षित विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है।

ओडिशा और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए भी भाजपा की ओर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है।

भगवा पार्टी के नाम से विख्यात भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा की नुआपाडा विधानसभा सीट से जय ढोलकिया और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से रंग लंकाला दीपक रेड्डी को अपना कैंडिडेट डिक्लेयर किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top