शपथपत्र मांगने वाले चुनाव आयोग से अब अखिलेश ने मांगा एफिडेविट

लखनऊ। राजनीतिक दलों के किसी भी आरोप को लेकर उनसे शपथ पत्र मांगने वाले इलेक्शन कमीशन से अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एफिडेविट मांगते हुए कहा है कि चुनाव आयोग इस बात का शपथ पत्र दे कि उसके द्वारा जो डिजिटल रसीद पार्टी को दी गई है वह सही है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से इलेक्शन कमीशन को की गई शिकायत के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र की प्राप्ति की रसीद जारी करते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि जो चुनाव आयोग यह बात कह रहा है कि हमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गए एफिडेविट नहीं मिले हैं, वह हमारे शपथ पत्रों की प्राप्ति के प्रमाण स्वरूप चुनाव आयोग के दफ्तर से दी गई पावती की रसीद देख ले।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग उठाते हुए लिखा है कि चुनाव आयोग इस बात का शपथ पत्र दे कि जो डिजिटल रसीद उसे भेजी गई है, वह सही है? नहीं तो चुनाव आयोग के साथ-साथ डिजिटल इंडिया भी शक के घेरे में आ जाएगा। अखिलेश यादव ने अंत में लिखा है कि भाजपा जाए तो सत्यता आए!