TMC MLA की गिरफ्तारी के बाद अब AAP नेता के ठिकानों पर ED की छापेमारी

TMC MLA की गिरफ्तारी के बाद अब AAP नेता के ठिकानों पर ED की छापेमारी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के नेता के घर और दर्जनभर अन्य ठिकानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की है। पार्टी की सरकार के दौरान हॉस्पिटल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह छापामार कार्यवाही की गई है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 13 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की गई है। प्रवर्तन निदेशालय की जांच पड़ताल का निशाना बने पूर्व मंत्री पर हॉस्पिटल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने अस्पताल निर्माण में अनियमिताओं से जुड़े धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापा मार कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज के खिलाफ हजारों करोड़ से अधिक कथित अस्पताल घोटाले की जांच को उपराज्यपाल सी के सक्सेना ने 24 जून को अपनी मंजूरी दी थी।

जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने वर्ष 2024 की 22 अगस्त को शिकायत की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top