कांग्रेस अध्यक्ष की उम्र पर सवाल उठाने वाले पूर्व एमएलए पर एक्शन

कांग्रेस अध्यक्ष की उम्र पर सवाल उठाने वाले पूर्व एमएलए पर एक्शन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्र पर सवाल उठाने वाले पूर्व विधायक पर एक्शन लेते हुए कांग्रेस नेता को पार्टी से निकालकर बाहर कर दिया गया है। पूर्व विधायक ने एक चिट्ठी लिखकर पार्टी नेतृत्व और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ती दूरी को लेकर नाराजगी जताई थी।

सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी नेतृत्व पर सवालियां निशान लगाने वाले पूर्व विधायक मोहम्मद मुकीम के खिलाफ पार्टी हाई कमान ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके चलते पूर्व विधायक मुकीम को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोपों के साथ कांग्रेस से बाहर किए गए पूर्व विधायक मुकीम ने पार्टी की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्र पर सवाल उठाते हुए वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी में भूमिका देने की डिमांड की थी।

पूर्व कांग्रेस विधायक को बाहर किए जाने के संबंध में उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मोहम्मद मुकीम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकालने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top