केजरीवाल को साइड कर AAP ने इन्हें बनाया राज्यसभा का कैंडिडेट

चंडीगढ़। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाने की बजाय आम आदमी पार्टी ने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन को अपना कैंडिडेट डिक्लेअर करते हुए बाकायदा इसका लेटर भी जारी कर दिया है।
रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक की ओर से पंजाब से राज्यसभा सीट के लिए घोषित किए गए उम्मीदवार के संबंध में चिट्ठी जारी कर ट्राइडेंट ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता को अपना कैंडिडेट बनाने का ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार बनाए गए ट्राइडेंट ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची में एक मुख्य माने जाते हैं, उनकी कंपनी का टर्नओवर तकरीबन 5000 करोड रुपए होना बताया गया है।
रविवार को आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किए गए राजेंद्र गुप्ता को राज्यसभा भेजने की अटकल बीते दिन शनिवार से लगनी शुरू हो गई थी, क्योंकि उन्होंने पंजाब आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा काली माता मंदिर पटियाला की एडवाइजरी मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
पंजाब की इस राज्यसभा सीट से पहले पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल और फिर पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया को भेजे जाने की चर्चा थी।