AAP ने बिहार चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची-12 उम्मीदवारों के नाम घोषित

AAP ने बिहार चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची-12 उम्मीदवारों के नाम घोषित

📝 इंट्रो / खबर डिटेल:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही पार्टी अब तक कुल 99 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय कुमार और राज्य संयोजक मनोज यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे राज्य में सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी।


पहली सूची में 11 प्रत्याशी, दूसरी में 48 उम्मीदवार, तीसरी सूची में 28 उम्मीदवार और अब चौथी सूची में 12 नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में अंतिम सूची भी जारी की जाएगी, जिसमें शेष विधानसभा सीटों के नाम शामिल होंगे।

AAP की चौथी सूची में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में —

रामनारायण सिंह (पटना ग्रामीण)

नीलू देवी (छपरा)

अरुणेश कुमार (मधेपुरा)

राजीव रंजन (गया टाउन)

शिवशंकर प्रसाद (समस्तीपुर)

सविता चौधरी (दरभंगा)

संतोष मिश्रा (पूर्णिया)

अमरेश पासवान (सुपौल)

रूपा कुमारी (सिवान)

किशोर यादव (मुजफ्फरपुर)

अफताब आलम (कटिहार)

संदीप सिंह (बेगूसराय) शामिल हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, AAP इस बार बिहार में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने जा रही है और किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top