अखिलेश से मिलने गए युवक ने सपा दफ्तर के बाहर लगाई खुद को आग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलाकात करने के लिए पहुंचे युवक ने पार्टी के दफ्तर के बाहर खुद को आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पानी डालकर उसके बदन से उठ रही लपटों पर काबू पाया। युवक को कंबल में लपेटकर ई रिक्शा से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को राजधानी लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर अचानक उस समय सनसनी सी फैल गई, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे अलीगढ़ के योगेश गोस्वामी ने खुद को आग के हवाले कर दिया।
आग में धूं धूं करके जल रहे योगेश को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पानी डालकर उसके बदन से उठ रही आग की लपटों को बुझाया।
कंबल में लपेटकर युवक को आनन-फानन में ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि अलीगढ़ के रहने वाले योगेश गोस्वामी ने खुद को उस समय आज के हवाले किया जब पार्टी दफ्तर में सबा परवीन सहित कई लोग अखिलेश यादव से मिलने के लिए गए थे। इसी दौरान युवक ने पार्टी दफ्तर के बाहर खुद को आग लगा ली।
अभी तक की गई जांच में यह बात सामने आई है कि ₹6 लाख रुपए के लेनदेन के मामले को लेकर युवक का विवाद चल रहा है, उसी को लेकर उसने यह जानलेवा कदम उठाया है।