लोकसभा का इलेक्शन लड़े नेता ने खुद को गोली से उडाया- मंदिर से लौट कर..

बिजनौर। गांव के मंदिर में आयोजित किए गए भंडारे में शामिल होने के बाद वापस लौटकर घर आए लोकसभा का चुनाव लड़े नेता ने तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। पांच भाइयों में तीसरे नंबर के नेता के दो भाई वर्तमान में जीवित है।
सोमवार को जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रानीपुर सौपुरी गांव में रहने वाले पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसराम ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वर्ष 2009 में जनपद की बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके पारसराम गांव के मंदिर में आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए गए थे।
वहां से लौटकर घर आए पारस राम ने तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद नजीबाबाद थाना अध्यक्ष धीरज सोलंकी पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।