कैबिनेट फेरबदल से पहले 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा- सीएम ने गवर्नर..

शिलांग। मंत्रिमंडल में किए जाने वाले फेरबदल से पहले मेघालय के एक दर्जन मंत्रियों में से आठ ने अपना इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री ने प्राप्त हुए मंत्रियों के त्यागपत्र गवर्नर को सौंप दिए हैं।
मंगलवार को मेघालय सरकार की कैबिनेट में किए जाने वाले फेरबदल से पहले राज्य सरकार के 12 में से 8 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र देने वाले मंत्रियों में भाजपा के ए एल हेक, पॉल लिंगदोह, एंपरीन लिंगदोह, रक्कम ए.संगमा, अबू ताहेर मोंडल समेत कई बड़े नाम शामिल है।
मुख्यमंत्री काॅनराड संगमा ने प्राप्त हुए सभी आठ मंत्रियों के त्यागपत्र राज्यपाल को सौंप दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम राजभवन में आयोजित किए जाने वाले समारोह में राज्य सरकार के नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
जानकारी मिल रही है किए जाने वाले इस फेरबदल में वैलाडमिकी श्यल्ला, सोस्थेनेस सोहतुन, ब्रेनिंग ए. संगमा, टिमोथी शिरा समेत यूडीपी और एचएसपीडीपी के विधायक मंत्री बनाए जाएंगे।
भाजपा से संबर शुल्लाई कैबिनेट में जगह लेंगे।