विधानसभा सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में हुआ मंथन - आज होगा समाधान

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी अब लगभग खत्म हो गई है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी 60 सीटों पर जबकि भाकपा (माले) को 19 सीटें मिलने पर सहमति बन गई है। सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा आज पटना में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में शामिल राजद (RJD), कांग्रेस, माले, भाकपा (CPI) और माकपा (CPI-M) के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी। आरजेडी पहले कांग्रेस को 50 से कम सीटें देने पर अड़ी थी, लेकिन कई दौर की बैठक के बाद अंततः समझौता हो गया है।
महागठबंधन सूत्रों के अनुसार—
राजद (RJD) करीब 156 सीटों पर लड़ेगी।
कांग्रेस (INC) को 60 सीटें मिलेंगी।
भाकपा (माले) को 19 सीटें,
जबकि भाकपा (CPI) और माकपा (CPI-M) को मिलाकर 8-10 सीटें दी जा सकती हैं।
कांग्रेस ने इस पर राहत जताते हुए कहा है कि “हमारी प्राथमिकता भाजपा-जेडीयू गठबंधन को सत्ता से बाहर करना है। महागठबंधन का मकसद बिहार में रोजगार, शिक्षा और न्याय की राजनीति को फिर से मजबूत करना है। भाकपा (माले) ने भी इस पर संतोष जताया है और कहा कि “यह समझौता जनता की ताकत को एकजुट करने की दिशा में बड़ा कदम है।”
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव, अजीत शर्मा और दीपंकर भट्टाचार्य एक साथ मंच साझा कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस दौरान महागठबंधन संयुक्त घोषणा पत्र की झलक भी पेश करेगा।