लगा झटका-हाईकोर्ट का केजरीवाल को CM पद से हटाने से इनकार

लगा झटका-हाईकोर्ट का केजरीवाल को CM पद से हटाने से इनकार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की जददोजहद में लगे लोगों को जोर का झटका दिया गया है।

हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया कर दिया है जिसमें अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की डिमांड की गई थी।

याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने सीएम पद से इस्तीफा देने या नहीं देने का फैसला अरविंद केजरीवाल के ऊपर छोड़ दिया है। हालांकि अदालत की ओर से की गई एक अहम टिप्पणी में कहा गया है कि कई बार व्यक्तिगत हितों से ऊपर राष्ट्रहित को रखना होता है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तकरीबन एक हफ्ते पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दारू घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।

अरविंद केजरीवाल कारागार के भीतर से ही अपनी सरकार चलाने पर अड़े हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top