बोल SC- दिल्ली में ही क्यों? पटाखों पर पूरे देश में लगे प्रतिबंध

बोल SC- दिल्ली में ही क्यों? पटाखों पर पूरे देश में लगे प्रतिबंध

नई दिल्ली। राजधानी में प्रतिबंधित किए गए पटाखों को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा है कि अगर राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में साफ और स्वच्छ हवा का लोगों को हक है तो दूसरे शहरों में रहने वाले व्यक्तियों को क्यों नहीं?

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने राजधानी दिल्ली में पटाखों को प्रतिबंधित करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि अगर पटाखों पर प्रतिबंध लगाना ही है तो पूरे देश में पटाखे प्रतिबंधित करने चाहिए, क्योंकि साफ और स्वच्छ हवा का अधिकार केवल राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों तक ही सीमित नहीं रह सकता है, बल्कि यह हक और अधिकार पूरे देश के नागरिकों को मिलना चाहिए।

चीफ जस्टिस ने कहा है कि पर्यावरण संबंधी जो भी नीति हो वह पूरे भारत में लागू होनी चाहिए, हम केवल दिल्ली के लिए इसलिए नीति नहीं बना सकते हैं क्योंकि यहां देश का एलीट वर्ग रहता है।

Next Story
epmty
epmty
Top