संजय सिंह आज भी नहीं आए बाहर- नहीं मिल सकी जमानत- अब 6..

संजय सिंह आज भी नहीं आए बाहर- नहीं मिल सकी जमानत- अब 6..

नई दिल्ली। राजधानी में होना बताई जा रहे नई शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए सांसद संजय सिंह का आज भी बाहर आने का रास्ता प्रशस्त नहीं हो सका है। राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत को लेकर हुई सुनवाई के बावजूद आज भी सांसद को जमानत नहीं मिल सकी है।‌ अदालत ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 6 दिसंबर निर्धारित की है।

मंगलवार को राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई की गई। अदालत ने इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करते हुए अब 6 दिसंबर की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की है। अदालत की ओर से प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश दिया गया है कि वह सुनवाई की तिथि 6 दिसंबर के दिन अपना जवाब दाखिल करें।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पिछले 56 दिन से हिरासत में है। 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सांसद को अरेस्ट किया गया था। 24 नवंबर को सांसद संजय सिंह की ओर से अदालत में जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी। सवेरे से उम्मीद की जा रही थी कि शायद सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका अदालत द्वारा मंजूर कर ली जाएगी, लेकिन सांसद संजय सिंह को आज भी निराशा हाथ लगी है।

Next Story
epmty
epmty
Top