राहत पे राहत- रेपिस्ट आसाराम को अब दूसरी हाईकोर्ट से भी अंतरिम जमानत

राहत पे राहत- रेपिस्ट आसाराम को अब दूसरी हाईकोर्ट से भी अंतरिम जमानत
  • whatsapp
  • Telegram

जोधपुर। रेप के मामलों में उम्र कैद की सजा काट रहे 86 साल के रेपिस्ट आसाराम पर अब लगातार राहत पर राहत की बारिश हो रही है। रेप के आरोप में सजा काट रहे आसाराम की अंतरिम जमानत की अवधि को आज एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है।

सोमवार को गुजरात एवं राजस्थान में हुए बलात्कार के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 86 साल के आसाराम को एक बार फिर से अदालती राहत मिली है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने 8 अगस्त को आसाराम की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए आज उसकी अंतरिम जमानत की अवधि को 29 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

आसाराम की ओर से उसके वकील निशांत बोडा ने हाल ही में मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करते हुए अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की डिमांड की थी। इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने भी इसी ग्राउंड पर पिछले दिनों आसाराम की अंतिम जमानत की अवधि में 29 अगस्त तक बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top