रोक से इंकार- बोली हाईकोर्ट व्यास जी तहखाना में जारी रहेगा पूजा पाठ

रोक से इंकार- बोली हाईकोर्ट व्यास जी तहखाना में जारी रहेगा पूजा पाठ

वाराणसी। मुस्लिम पक्ष की ओर से ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ पर रोक लगाने से इनकार करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि ज्ञानवापी में पूजा पाठ जारी रहेगी। अदालत ने एडवोकेट जनरल को लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखने का आदेश दिया है। इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।

शुक्रवार को वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ जारी रहने का आदेश देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर पूजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

अदालत ने एडवोकेट जनरल को लॉ एंड ऑर्डर मेंटल रखने का आदेश देते हुए अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी को करने को कहा है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ रोकने से जुड़ी मुस्लिम पक्ष की याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार करते हुए मुस्लिम पक्ष को पहले हाई कोर्ट जाने का सुझाव दिया था।

शुक्रवार को अदालत द्वारा पूजा पाठ पर रोक नहीं लगाए जाने से पहले दोनों पक्षों की हाई कोर्ट में जोरदार बहस हुई। इसके बाद जजों की पीठ ने एजी से वाराणसी की स्थिति में जानकारी प्राप्त की।

epmty
epmty
Top