ओवरटेक कर रही बोलेरो ने भट्ठा मालिक को उड़ाया- 12 फीट उछलकर गिरा..

ओवरटेक कर रही बोलेरो ने भट्ठा मालिक को उड़ाया- 12 फीट उछलकर गिरा..

नीम का थाना। तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए तीन गाड़ियों को ओवरटेक कर रही बोलेरो ने भट्ठा मालिक को हवा में उड़ा दिया, तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की टक्कर से भट्टा कारोबारी 12 फीट उछलकर सिर के बाल गिरा, जिससे उसके मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए।

नीमकाथाना जनपद के सदर थाना इलाके के चला गांव में हुए बड़े हादसे में सिंगल रोड पर ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार बोलेरो कर सड़क पार कर रहे चला गांव निवासी भट्टा मालिक 62 वर्षीय सुभाष जोशी को टक्कर मार कर हवा में उड़ा दिया।

यह घटना उस समय हुई जब भटटा कारोबारी दूध लेने के लिए सड़क क्रॉस कर दूसरी तरफ के मकान में गए थे। बोलेरो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह हवा में तकरीबन 12 फीट उछलकर सिर के बाल नीचे गिरे।

इस दौरान दूध का बर्तन तकरीबन 40 फीट दूर जाकर गिरा। सिर के बल गिरे भट्टा कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भट्टा कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक सुभाष जोशी के 35 वर्षीय बेटे पंकज ने ड्राइवर के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट करने की तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top