डेढ़ सौ किलो विस्फोटक से लड़ी कर पकड़ी-यूरिया के कट्टों में छुपा रखा
जयपुर। नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट मोड पर चल रही पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी को बरामद किया है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिशें में जुट गई है कि आखिर इन विस्फोटकों किस मकसद से और कहां पर ले जाया जा रहा था? बुधवार को टोंक के डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस को मारुति सियाज गाड़ी के बूंदी से रवाना होने की जानकारी प्राप्त हुई थी।
सूचना के आधार पर बरौली थाना क्षेत्र में नाकेबंदी करते हुए पुलिस द्वारा टोंक जा रही इस गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी की छानबीन किए जाने के दौरान कार के अंदर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ, जिसकी पहचान अमोनियम नाइट्रेट के रूप में की गई। वजन किए जाने पर विस्फोटक का वजन 150 किलो होना पाया गया। उन्होंने बताया है कि बरामद हुआ यह विस्फोटक यूरिया खाद के कट्टों में छुपा कर रखा गया था। इसके साथ ही गाड़ी के अंदर से 200 डेंजर एक्सप्लोसिव कॉटेज और सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल तकरीबन 1100 मी भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने गाड़ी में विस्फोटक लादकर ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान करवार बूंदी के रहने वाले 48 साल के सुरेंद्र पुत्र भंवर सिंह और 33 साल के सुरेंद्र मोची पुत्र धुली लाल के रूप में हुई है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने के प्रयासों में झुकी हुई है कि आखिर कार से बरामद हुए विस्फोटकों के इस जखीरे को किस मकसद से और कहां पर ले जाया जा रहा था?


