पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से उड़े बिल्डिंग के चिथड़े-पांच की मौत- कई के..

पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से उड़े बिल्डिंग के चिथड़े-पांच की मौत- कई के..
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। बॉर्डर से सटे शहर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से बिल्डिंग के पूरी तरह से चिथड़े उड़ गए हैं। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि कई मजदूर के जमींदोज हुई बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

शुक्रवार को पंजाब के मुक्तसर जनपद के सिंघेवाला में स्थापित की गई पटाखा निर्माण इकाई की इमारत धमाके की चपेट में आकर उड़ गई है।

यह हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार की तड़के फैक्ट्री में पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। हरियाणा राज्य की सीमा पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में कर्मचारी आतिशबाजी बनाने और उसकी पैकेजिंग का काम कर रहे थे।

इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और इस जबरदस्त धमाके की चपेट में आकर पटाखा फैक्ट्री की बिल्डिंग दूर तक बिखरते हुए जमींदोज हो गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोग नींद से जागकर मौके पर पहुंचे और पुलिस में प्रशासन को इस भयंकर हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई।

मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिल चौधरी ने कहा है कि मलबे से दो शव निकाले गए हैं और घायलों को बचाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में कम से कम पांच मजदूरों की मौत हुई है।

जानकारी मिल रही है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बठिंडा में तकरीबन 20 मजदूरों को भर्ती कराया गया है, इसके अलावा मुक्तसर के भी कुछ हॉस्पिटलों में हादसे में जख्मी हुए मजदूरों का ट्रीटमेंट चल रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top