जेल में कैदियों का बवाल- पुलिस पर अटैक-सिर फोड़ SP को किया लहूलुहान

लुधियाना। सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जेल प्रशासन ने जब उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया तो कैदियों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला बोल दिया। ईंट से किए गए प्रकार की चपेट में आकर पुलिस अधीक्षक लहूलुहान हो गए। निजी अस्पताल में एडमिट कराए गए SP की हालत गंभीर बनी हुई है।
लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। कैदियों के दो गुटों के बीच मंगलवार को दिन के उजाले में लड़ाई हुई थी, शाम होते-होते कैदियों की यह लड़ाई हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिंह सिद्धू अपने साथ अन्य अधिकारियों को लेकर संघर्ष में एक दूसरे की जान लेने पर उतारू कैदियों को शांत करने के लिए पहुंचे। लेकिन इसी दौरान कैदियों ने उन्हीं को निशाना बनाते हुए उनके ऊपर हमला बोल दिया।
एक कैदी ने ईट उठाकर उनके सिर में दे मारी, जिससे उनका सिर फूट गया और उन्हें गंभीर चोट आई है, बुरी तरह से लहू लुहान हुए जेल सुपरिंटेंडेंट को ट्रीटमेंट के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
जेल के भीतर बवाल मचा रहे कैदियों ने ऐसे हालात उत्पन्न कर दिए कि अधिकारियों को मौके से भाग कर अपनी जान बचाने पड़ी है।
घटना के तुरंत बाद सेंट्रल जेल के बाहर माहौल तनाव पूर्ण हो गया और जेल परिसर के अंदर से तकरीबन 20 मिनट तक सायरन की आवाज गूंजती रही।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा खुद जेल में पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर तक जानकारी पहुंचने के बाद उन्होंने जेल अधिकारियों से पूरी स्थिति की रिपोर्ट तलब की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल जेल में एंबुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जेल परिसर को पूरी तरह से सील करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी तक जेल परिसर के भीतर की जमे हुए हैं।


