एक और देशद्रोही गिरफ्तार- ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भेजी पाक

एक और देशद्रोही गिरफ्तार- ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भेजी पाक
  • whatsapp
  • Telegram

तरनतारन। पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट और तरनतारन पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के अंतर्गत ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को भेजने वाले देशद्रोही जासूस को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया जासूस पिछले 5 साल से खालिस्तानी समर्थक के संपर्क में था।

मंगलवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के अंतर्गत अपना जाल फैलाकर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों को भेजने वाले जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर, गली नाजर सिंह वाली में रहने वाले गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया है कि गगनदीप सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देश की संवेदनशील सैन्य सूचनाओं को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया है कि अभी तक पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि अरेस्ट किया गया पाकिस्तानी जासूस गगनदीप सिंह पिछले 5 साल से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top