गए थे आजम खान को लेने- कटवा बैठे गाड़ियों के चालान- उत्साह में आकर..

सीतापुर। विभिन्न मामलों को लेकर जिला कारागार में बंद पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान को लेने के लिए पहुंचे समर्थक अपनी 15 गाड़ियों के चालान कटवा बैठे हैं। उत्साह में आकर सभी लोग यातायात के नियमों को भूल गए थे और अपनी गाड़ियों को गांव के गलियारों की तरह मनमर्जी से खड़ी कर दिया था।
मंगलवार को सीतापुर की जेल में बंद पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के समर्थकों की 15 गाड़ियों के पुलिस ने एक्शन में आते हुए चालान काट दिए हैं।
रामपुर से उत्साहित होते हुए सीतापुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता यातायात के नियमों एवं शहर तथा सरकारी इमारतों के आसपास के नियम कायदों को भूल गए थे।
जिसके चलते समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी मर्जी के मुताबिक अपनी गाड़ियों को जेल परिसर के बाहर मनमाफिक तरीके से खड़ी कर दिया था। नो पार्किंग एरिया में खड़ी मिली 15 गाड़ियों के पुलिस ने चालान काट दिए हैं, धारा 144 का हवाला देते हुए पुलिस द्वारा जिला कारागार के आसपास खड़ी लोगों की भीड़ को वहां से हटाया जा रहा है।