वीडियो बनवाकर मर्डर करने वाले को एनकाउंटर में लगी गोली

नई दिल्ली। पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मेरठ के चर्चित आदिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद हुए हैं। इस गिरफ्तारी से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी के एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर चुकी है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 36 में हुए एनकाउंटर के दौरान दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मेरठ के चर्चित आदिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी हमजा को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए हमजा के कब्जे से दिल्ली पुलिस की टीम ने एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं।
मेरठ का चर्चित आदिल हत्याकांड 1 अक्टूबर को उस वक्त सामने आया था जब मेरठ जनपद के नरहेड़ा गांव में 25 वर्षीय युवक आदिल की लाश मिली थी। 2 अक्टूबर को आदिल के लाइव मर्डर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें आदिल को बेहद नजदीक से गोली मारी जा रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो ने पूरे इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया था।