आधी रात के बाद रोहतक में पिटी यूपी पुलिस- पथराव कर तोड़ी गाड़ी

आधी रात के बाद रोहतक में पिटी यूपी पुलिस- पथराव कर तोड़ी गाड़ी

रोहतक। दबिश देकर लड़की को पकड़ने के लिए आई उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम पर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने हमला बोल दिया, इस दौरान हुए पथराव की चपेट में आकर एक सिपाही और महिला घायल हो गई। बचने के लिए जब यूपी पुलिस गाड़ी लेकर भागी तो आरोप है कि उसकी टक्कर से रिटायर्ड एसआई की मौत हो गई है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू की।

रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक पंजाब के जीरकपुर के राजीव नगर के रहने वाले प्रियम की सोशल मीडिया के माध्यम से हाथरस की रहने वाली अंजली के साथ जान पहचान हो गई थी। इसी साल के मई महीने में आर्य समाज मंदिर पहुंचे प्रियम और अंजलि ने शादी कर ली थी।

अंजलि के पिता बलवीर सिंह एवं भाई उत्तरप्रदेश पुलिस में तैनात है, अंजलि के पिता ने प्रियम के खिलाफ फिरोजाबाद थाने में अंजलि के किडनैप का मामला दर्ज कर रखा है।

यह मामला हरियाणा हाई कोर्ट तक भी जा पहुंचा है जहां से प्रियम और अंजलि ने अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले रखा है। अंजलि के पिता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस फैसले को रद्द करने की याचिका लगाई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर स्टे आर्डर दे दिया।

इसके बावजूद शनिवार की आधी रात के बाद जब यूपी पुलिस अंजलि को लेने राजीव नगर पहुंची तो बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

आरोप है कि प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर मौके से भाग रही पुलिस की गाड़ी की टक्कर से रिटायर्ड दरोगा तिलक राज की मौत हो गई, जबकि पुलिस तिलक राज की मौत हार्ट अटैक से होना बता रही है।

डीएसपी गुलाब सिंह का कहना है कि किडनैप के मामले में रोहतक आई यूपी पुलिस युगल को साथ लेकर जाना चाहती थी, इसी बात को लेकर हंगामा हो गया और रोहतक पुलिस के रिटायर्ड एसआई की मौत हो गई जो यूपी पुलिस की गाड़ी की टक्कर से होना बताई जा रही है।

उन्होंने कहा है कि मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि रिटायर्ड एसआई की मौत कैसे हुई है? उधर इस हमले में घायल हुए यूपी पुलिस के जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top