मुठभेड़ में घायल प्रवेज समेत दो वाहन चोर गिरफ्तार- दो पुलिस को गच्चा..

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खतौली पुलिस ने गंग नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक शातिर वाहन चोर को घायल किया है, उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश पुलिस को गच्चा देते हुए फरार हो गए। घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, सब इंस्पेक्टर अनुपम सारस्वत, सब इंस्पेक्टर लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल मनीष शर्मा, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, हेड कांस्टेबल शीतल देव, कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल संदीप नागर, कांस्टेबल सौबिर, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार एवं कांस्टेबल प्रदीप कुमार की वाहन चोर गिरोह के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस टीम गंग नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चला रही थी।

गंग नहर पटरी पर बर्फ खाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद हरिद्वार की तरफ से आने वाले सफेद रंग के ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन उसमें सवार लोगों ने ट्रक को नहीं रोका। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस टीम ट्रक का पीछा करने लगी।
पुलिस को पीछे लगा देख ट्रक में सवार लोग अपनी गाड़ी को मुसद्दी की बगिया के पास रोककर उस में से उतरकर भागते हुए पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगे, बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए जब जवाबी मोर्चा संभाल कर फायरिंग की तो बदमाश परवेज उर्फ मोनी गोली लगने से घायल हो गया।
इस दौरान तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए घने जंगल में फरार हो गए। बाद में पुलिस ने कांबिंग के दौरान एक अन्य बदमाश आजम उर्फ आलम पुत्र असलम निवासी कब्रिस्तान रोड नियाजुपुरा चौक थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने फरार हुए साथियों के नाम भूरा पुत्र अब्दुल हक निवासी नीमराना रोड थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर एवं नोनी निवासी नूर मस्जिद के सामने वाली गली थाना खालापार मुजफ्फरनगर होना बताएं है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए परवेज को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी सिटी ने बताया है कि खतौली के सददीक नगर के रहने वाले शकील पुत्र इंसाद ने थाने पर दर्ज कराये मुकदमे में बताया है कि उसके 6 टायरा ट्रक को बदमाशों ने चोरी कर लिया है। इस मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार द्वारा संपादित की जा रही है।
इस घटना के अनावरण के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस की टीम गठित की गई थी, जिसकी बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।