मुजफ्फरनगर में दो एनकाउंटर! नई मंडी पुलिस ने दो इनामी बदमाश पकड़े

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखी है। नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा और उनकी टीम ने लगातार दो एनकाउंटर करते हुए दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गई।

मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने की पुलिस ने शनिवार को दो बड़ी कामयाबी हासिल की। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा और उनकी टीम ने पहले गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ₹15,000 के इनामी बदमाश नसीम उर्फ रफीक उर्फ काला पुत्र मंगता, निवासी गांव नावला थाना मंसूरपुर (हाल पता नियाजुपुरा, कोतवाली नगर) को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।

कुछ घंटों के अंतराल में ही टीम ने दूसरी कार्रवाई में गोकशी की वारदात में शामिल ₹10,000 के इनामी और मंसूरपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर निक्की पुत्र विजयपाल निवासी मंसूरपुर को भी मुठभेड़ के बाद घायल हालत में दबोच लिया।

दोनों एनकाउंटर के दौरान पुलिस टीम ने बेहद साहसिक तरीके से कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने नई मंडी पुलिस टीम की इस कामयाबी पर सराहना की और कहा कि अपराधियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


