बॉर्डर पर जंग के लिए जाने की डिमांड करने वाले कांस्टेबल का ट्रांसफर

बॉर्डर पर जंग के लिए जाने की डिमांड करने वाले कांस्टेबल का ट्रांसफर

रामपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए तनाव के हालातों में पाकिस्तान की ओर किए जा रहे हमलों से गुस्साकर बॉर्डर पर जाने की डिमांड करने वाले सिपाही का ट्रांसफर हो गया है। सवेरे के समय सिपाही ने कहा था कि जंग के लिए मुझे बॉर्डर पर भेजो और शाम होते-होते कांस्टेबल का ट्रांसफर भी हो गया।

दरअसल रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने शुक्रवार की सवेरे चिट्ठी लिखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पाकिस्तान बॉर्डर पर लड़ने के लिए जाने की परमिशन मांगी थी।

कांस्टेबल का पाक के साथ जंग के लिए बॉर्डर पर जाने का यह साहस सोशल मीडिया के साथ अन्य तमाम संचार माध्यमों पर तेजी के साथ वायरल हुआ था।

लेकिन जैसे ही शुक्रवार को दिन का उजाला कम हुआ और शाम ने वातावरण को आकर घेरा तो रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह के ट्रांसफर की खबर आ गई। बॉर्डर पर जाने की डिमांड करने वाले सिपाही का लखीमपुर खीरी ट्रांसफर कर दिया गया था।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र का कहना है कि हेड कांस्टेबल के तबादले की पहले से ही प्रक्रिया चल रही थी, जिसका आदेश आज मिला है। इसी के चलते कांस्टेबल को रिलीव किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top