टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर की हत्या- मुठभेड़ मे एक हत्यारोपी को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना छपार पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही में छपार प्लाजा के डिप्टी मैनेजर की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह अरेस्टिंग मुठभेड़ के दौरान की गई। घायल हुए हत्यारोपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपद की थाना छपार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉक्टर रवि शंकर की अगुवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व 19 सितंबर की रात छपार टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर का अपहरण कर की गई हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी उस समय की गई जब थाना छपार पुलिस के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर शुभम त्यागी, सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव, कांस्टेबल किशोर कुमार और कांस्टेबल सोनवीर की टीम 20 अगस्त की रात पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की छानबीन के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी।
इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि छपार टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर का किडनैप और उसका मर्डर करने वाले बदमाशों में शामिल एक हत्यारोपी स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर पीनना शामली हाईवे की तरफ से आ रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा करनाल हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग आरम्भ कर दी गयी । कुछ समय पश्चात 01 स्विफ्ट कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया। परन्तु गाड़ी चालक पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को वापस मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया तो चालक द्वारा गाड़ी को रोहाना फ्लाई ओवर के नीचे की तरफ जाने लगा।
फ्लाईओवर के नीचे सड़क अवरुद्ध होने के कारण उक्त गाड़ी वहीं रुक गयी तथा चालक गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करता हुआ भागने लगा। बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई, परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया।
पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश राजन पुत्र सौराज निवासी ग्राम धनौरा सिल्वर नगर थाना बिनौली जिला बागपत (बाएं पैर में गोली लगी है ) घायल हो गया ।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 01 स्विफ्ट कार, 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए । घायल हुए हत्यारोपी को फिलहाल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।