मुठभेड़ में 3 वांटेड आरोपी गिरफ्तार- गोली लगने से दो कंधे पर लटककर चले

मुठभेड़ में 3 वांटेड आरोपी गिरफ्तार- गोली लगने से दो कंधे पर लटककर चले

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांटेड आरोपियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना शहर कोतवाली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीन वांटेड को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।


रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, कांस्टेबल विद्याराम, कांस्टेबल रवि और कांस्टेबल हेमंत की टीम के साथ एसओजी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहित, एसओजी इंस्पेक्टर अजय गोड, एसओजी इंस्पेक्टर अजय सोलंकी, एसओजी हेड कांस्टेबल नितिन मलिक, एसओजी हेड कांस्टेबल सचिन, हेड कांस्टेबल पिंटू, एसओजी कांस्टेबल रवि राणा और एसओजी कांस्टेबल ललित पायल की टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान जानलेवा हमला करने के मामले में फरार राजा उर्फ़ राजू पुत्र स्वर्गीय सुमित निवासी गांव सलेमपुर, अशजद पुत्र मशीन निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर तथा चिराग पंवार पुत्र दिनेश पंवार निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।


एसपी सिटी ने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब रविवार को थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम एक संदिग्ध थार गाड़ी का पीछा कर रही थी।

थार में सवार आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहे थे। आरोपियों की फायरिंग में बाल बाल बची पुलिस टीम ने बुढ़ाना मोड़ पर बैरियर लगाकर थार गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, किंतु गाड़ी सवार नहीं रुके और बैरियर में टक्कर मारकर बुढ़ाना रोड पर भागने लगे।


बदमाशों का पुलिस ने जब उनका पीछा नहीं छोड़ा तो आगे जाने के बाद बदमाशों की गाड़ी का टायर फट गया, जिसके चलते बेकाबू हुई गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। गाड़ी सवार बदमाश थार को वहीं छोड़कर पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए जंगल की तरफ भागने लगे, पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर सरेंडर का अल्टीमेटम दिया, लेकिन बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ।

लगातार फायरिंग होने पर पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही की तो दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, पुलिस ने तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 32 बोर का तमंचा, 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, 32 बोर के दो जिंदा कारतूस, 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस, 32 बोर का एक खोखा कारतूस, 315 बोर का एक खोखा कारतूस तथा थार गाड़ी बरामद की है।

पुलिस ने एनकाउंटर में घायल हुए राजा उर्फ राज तथा अशजद को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top