मुठभेड़ में तीन शातिर गोकश गिरफ्तार-एक को लगी गोली-गोवंश एवं..
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर गोवंश का कटान और तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक गोकश समेत 3 शातिर गोकशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व तीन खोखा कारतूस के अलावा वध के लिए लाया गया गोवंश तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक रतनपुरी राकेश कुमार के नेतृत्व में जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस के सब इंस्पेक्टर अजय सोलंकी, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मांगेराम कर्दम, सब इंस्पेक्टर अजय यादव, कांस्टेबल नवीन, कांस्टेबल गजेंद्र मावी, कांस्टेबल प्रशांत चौधरी एवं कांस्टेबल प्रमोद कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस चौकी के पास खतौली- बुढ़ाना मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान तीन को गोकशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गांव टोडा से भनवाड़ा जाने वाले रास्ते पर एक खेत में कुछ अज्ञात व्यक्ति गोकशी करने की तैयारी में लगे हुए हैं। सूचना पर थाना रतनपुरी पुलिस टीम तुरंत द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची। जहां मौजूद व्यक्तियों ने एक गोवंशीय पशु को बांधकर रखा था और उसका वध करने जा रहे थे।
जैसे ही पुलिस टीम उनके नजदीक पहुंची तो अचानक पुलिस को आया देखकर एक व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसके बाद सभी भाग कर ईख के खेत में घुस गए और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे।
पुलिस में खेत की घेराबंदी कर अंदर घुसे लोगों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन उन पर चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग करते हुए रशीद उर्फ रईस उर्फ रईस उर्फ सईद जिसके दाहिने पैर में गोली लग गई थी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घेराबंदी कर घायल हुए बदमाश के दो अन्य साथियों मेहराज पुत्र लियाकत व नदीम पुत्र निवासी रियावली नंगला थाना रतनपुरी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके तीन अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे।
पकड़े गए गोकशों के कब्जे से एक जिंदा गौवंश, गोकशी के उपकरण तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।


