दो लोगों को गोली मारकर घायल करने के मामले में तीन गिरफ्तार

सुपौल, बिहार के सुपौल जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में दो लोगों गोली मारकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी कि भगवानपुर के वार्ड संख्या 9 आग्नेयास्त्र से फायरिंग करते हुए दो लोगों को घायल कर दिया गया है। इस घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया।इस मामले के आरोपी हरि मेहता,उसकी पत्नी संजना देबी और सुनील मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनील मेहता की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल ,दो कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Next Story
epmty
epmty