पुलिस को धमकी भरा मैसेज-34 गाड़ियों में लगाए हैं बम- एक करोड़ लोगों की

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस को ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से अनंत चतुर्दशी से पहले बम ब्लास्ट के धमकी देते हुए दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में बम लगाए गए हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है। मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है।
शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी से पहले मुंबई पुलिस को ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विस्फोट की धमकी दी गई है।
व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में बम लगाए गए हैं। इन बमों के भीतर भरे 400 किलो आरडीएक्स के धमाके में एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।
मैसेज भेजने वाले ने यह भी दावा किया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं जो किसी भी समय ब्लास्ट की बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
धमकी को लेकर मुंबई पुलिस ने बताया है कि मैसेज मिलने के बाद वह पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर है और इसी के चलते चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था के और अधिक कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।