चोरी का खुलासा- मुठभेड़ में पुलिस ने दो आरोपी को चखाया पीतल

चोरी का खुलासा- मुठभेड़ में पुलिस ने दो आरोपी को चखाया पीतल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा केनिर्देशन में थाना छपार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 2 शातिर चोर अभियुक्तगण को लंगड़ा कर दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गये सफेद व पीली धातु के आभूषण व अन्य सामान, 01 अपाचे मोटरसाइकिल, नगदी तथा अवैध शस्त्र बरामद किया।

गौरतलब है कि थाना छपार पुलिस द्वारा दिनांक 26/27.06.2025 की रात्रि को चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को पानीपत हाईवे से ग्राम रेई की तरफ जाने वाले रास्ते से घायल / गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गये सफेद व पीली धातु के आभूषण व अन्य सामान, नगदी तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अरेस्ट किए गए आरोपियों का नाम शादाब पुत्र सरफराज निवासी मौहल्ला कुंगर पट्टी सूजडू थाना खालापार, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 38 वर्ष ( घायल) और फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश निवासी महराज मस्जिद के पास खालसा पट्टी सूजडू थाना खालापार, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 35 वर्ष ( घायल) है घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 11.05.2025 को अज्ञात चोरो द्वारा थानाक्षेत्र छपार में 01 घर में छत के रास्ते घुस कर घर में रखे आभूषण, नगदी व अन्य सामान चोरी करने की घटना कारित की गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना छपार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 26/27.06.2025 की रात्रि को थाना छपार पुलिस द्वारा पानीपत हाईवे पर रेई कट से ग्राम रेई को जाने वाले रास्ते पर चेकिं की जा रही थी । तभी कुछ देर बाद ग्राम रेई की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर आती दिखाई दी जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया । परन्तु मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा तेज गति से भागने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर अधिक तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी । दोनो बदमाश मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनों बदमाश शादाब पुत्र सरफराज (बाएं पैर में गोली लगी है ) व फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश (दाएं पैर में गोली लगी है ) घायल हो गये।

Next Story
epmty
epmty
Top