पुलिस के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे शातिर- ताबड़तोड़ हुई कार्यवाही

पुलिस के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे शातिर- ताबड़तोड़ हुई कार्यवाही

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से चलाए गए एक दिवसीय ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत जनपद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर बड़े बदमाशों को अपने जाल में फंसा कर जेल की यात्रा पर रवाना किया है।

सोमवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से चलाए गए एक दिवसीय अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत 11 मई को जनपद पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

जनपद पुलिस की ओर से की गई ताबडतोड़ कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के सभी थानों पर 184 अभियोगों से संबंधित विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।

जनपद पुलिस ने बताया है कि एक दिवसीय चक्रव्यूह ऑपरेशन के अंतर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट के तहत 95 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 16 को एलबीडब्ल्यू वारंट तामील कराए गए। इस छह को रिकॉल किया गया और जांच के दौरान तीन अभियुक्त मृत होना पाए गए। एक दिवसीय ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत 9 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।

जनपद पुलिस ने कहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में शासन की मंशा के अनुरूप अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद पुलिस की सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top