चोर ने किया पुलिस का मुकाबला- मुठभेड़ में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चेकिंग कर रही शाहपुर पुलिस का मुकाबला करते हुए गोली चलाने वाले चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। घायल हुए चोर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बदमाश के कब्जे से कारतूस समेत अवैध शस्त्र बरामद किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं अपर पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं एसपी देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी शाहपुर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चेकिंग कर रही सब इंस्पेक्टर विकास चौधरी, सब इंस्पेक्टर अनिकेत धारीवाल, हेड कांस्टेबल रोहतास, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल प्रशांत, कांस्टेबल अनुपम, कांस्टेबल आलिम और कांस्टेबल शिवम की टीम ने धनायन रोड पर चेकिंग के दौरान गांव सौरम जाने वाले रास्ते से एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना शाहपुर पुलिस की यह टीम धनायन रोड से ग्राम सौरम जाने वाले रास्ते पर राजबाहे की पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की सघन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान सामने से आते दिखाई दिए संदिग्ध को चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, परंतु वह पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने लगा।
बदमाश की ओर से चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया और उसे सरेंडर की वार्निंग दी, परंतु बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर करना जारी रखा।
पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में जब सूक्ष्म फायरिंग की तो बाएं पैर में गोली लगने से फायरिंग कर रहा बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के शेखपुर खिचारा गांव के रहने वाले शहजाद पुत्र खलील उर्फ जमील के रूप में की गई।
एसपी देहात में बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए शहजाद के खिलाफ थाना शाहपुर पर एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा था।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।


