SO ने टीम के साथ मिलकर किया जागरूक- हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी

शामली। जनपद शामली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक एन०पी० सिंह के निर्देशन व नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जिला स्तरीय जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बाबरी थाना प्रभारी राहुल कुमार सिसोदिया ने स्वयं और उनकी अगुवाई में मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना "मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0" के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने हेतु जनपद शामली के समस्त थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के अंतर्गत एण्टी रोमियो टीम और महिला सुरक्षा दल के माध्यम से विभिन्न थानों में जागरूकता रैली, चौपाल, पम्पलेट वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी बाबरी राहुल सिसोदिया के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम व एण्टी रोमियों टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।
थाना बाबरी मिशन शक्ति टीम द्वारा "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के अंतर्गत ग्राम सोंटा बाबरी में महिलाओं एवं बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930 से अवगत कराया गया।
थाना बाबरी एण्टी रोमियों टीम द्वारा "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्रान्तर्गत बाबरी में छात्राओं को को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं सरकारी सहायता सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा छात्राओं को को हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930 से अवगत कराया गया। टीम ने उपस्थित लोगों को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। 1090 - वूमेन पावर लाइन, 1930 साइबर अपराध शिकायत हेल्पलाइन, 108 - एंबुलेंस सेवा, 112 - पुलिस आपातकालीन सहायता। महिला पुलिसकर्मियों ने जागरूकता पंपलेट वितरित किए और उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने व किसी भी समस्या की स्थिति में बिना झिझक पुलिस से सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।