कारोबारी पर हमला कर नौकर ने ही किया था लूट प्रयास- मुठभेड में हुआ..

कारोबारी पर हमला कर नौकर ने ही किया था लूट प्रयास- मुठभेड में हुआ..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने लकड़ी कारोबारी पर हथौड़े से हमला कर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश 10 साल से लकड़ी कारोबारी के यहां काम कर रहा था।


रविवार की सवेरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने लकड़ी कारोबारी ममलेश जैन के घर में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

लुटेरे के साथ यह मुठभेड़ कांधला- विज्ञाना मार्ग पर उस समय हुई है, जब पुलिस इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पेट्रोलिंग कर रही थी।

स्थानीय लोगों द्वारा ममलेश के घर लूट की सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके में कांबिंग करने में जुट गई। इसी दौरान कांधला मार्ग पर पुलिस ने लुटेरे असलम को घेर लिया।

स्वयं को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देख असलम ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में असलम की बाइक स्लिप हो गई, जिसके चलते वह बाइक को छोड़कर गोली चलाता हुआ भागने लगा।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जब गोली चलाई तो बदमाश दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया, पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


गौरतलब है कि मुठभेड़ में पकड़े गए लुटेरे असलम ने शनिवार की रात लकड़ी कारोबारी ममलेश जैन के घर में घुसकर लूट का प्रयास किया था। कारोबारी के विरोध करने पर लुटेरे असलम ने ममलेश जैन पर हथौड़े से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।

घायल कारोबारी ममलेश जैन को गंभीर अवस्था में मेरठ के हायर सेंटर को रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि असलम पहले ममल जैन के यहां काम करता था, जिसके चलते उसे कारोबारी के घर और कारोबार की पूरी जानकारी थी, जिसके चलते उसने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया।

पुलिस ने आरोपी के पास से हथोड़ा, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

Next Story
epmty
epmty
Top