CO की भाभी से लूट का परिणाम-लुटेरे को मुठभेड़ में लगी पैरों में गोली

मेरठ। पुलिस क्षेत्राधिकारी की भाभी से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 25000 के इनामी लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। दोनों पैरों में गोली लगने से जख्मी हुए लुटेरे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जनपद मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक पर आ रहे युवक को जांच पड़ताल के लिए रुकने का इशारा किया था। पुलिस के रोकने पर उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जब गोलियां चलाई तो दोनों पैरों में गोली लगने से पुलिस का मुकाबला कर रहा बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने अरेस्ट किये बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान 25000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर शौकत उर्फ मोनी के रूप में हुई है, जिस पर 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था।
पुलिस ने बदमाश के पास से लूटी गई चैन, एक बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए शौकत ने पल्लवपुरम की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली कविता से चेन लूट की वारदात अंजाम दी थी। लूट का शिकार हुई कविता मथुरा में तैनात सीओ ट्रैफिक प्रीतम सिंह पालकी भाभी है और घटना के समय वह सब्जी लेकर घर लौट रही थी। उसी समय हेलमेट पहने बदमाश उनकी चेन झपटटा मारकर फरार हो गया था। इस दौरान कविता की गर्दन में चोट आई थी।
इसी दिन कुछ देर बाद ही आरोपी ने गणपति एनक्लेव में रहने वाली निशि कालरा की चेन लूट ली थी।


