रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा ने रचा गजब का प्रपंच- सीने पर हाथ रखकर..

रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा ने रचा गजब का प्रपंच- सीने पर हाथ रखकर..

कानपुर। एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए श्याम नगर चौकी पर तैनात दरोगा को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिन्नतें करते हुए माफी मांगने वाले दरोगा ने नया प्रपंच रचते हुए सीने को पकड़कर तेज दर्द की शिकायत की। अस्पताल में ले जाए जाने पर दरोगा पूरी तरह से स्वस्थ मिला।

कानपुर की श्याम नगर चौकी में तैनात दरोगा अजय शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही एक व्यक्ति की मौत के बाद सीज किए गए डंपर को अदालत द्वारा दिए गए ऑर्डर के मुताबिक रिलीज करने की एवज में ली जा रही रिश्वत को लेकर की गई थी।

इस मामले की जांच कर रहे श्याम नगर चौकी में तैनात अजय शर्मा ने रिपोर्ट लगाने के लिए ₹15000 मांगे थे, पैसा नहीं देने पर डंपर मालिक को गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी दी गई थी।

इसके बाद ₹5000 में सौदा तय हो गया था लेकिन डंपर मालिक ने एंटी करप्शन टीम से मामले की शिकायत कर दी। एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया जिसमें दरोगा फंस गया।

एंटी करप्शन की टीम से बचने के लिए दरोगा ने पहले तो खूब मिन्नत की, लेकिन जब उसे एहसास हो गया कि विजिलेंस टीम उसे छोड़ने वाली नहीं है तो उसने नया ड्रामा रचते हुए अपना सीना पकड़ा और तेज दर्द होने की बात कहते हुए दिल को दबाकर बैठ गया।

पूरी खुर्राट निकली विजिलेंस की टीम दरोगा को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों द्वारा की गई जांच में दरोगा पूरी तरह फिट निकला।

Next Story
epmty
epmty
Top