भीड़ में मां से बिछड़े बच्चे को ढूंढकर लाई पुलिस- कप्तान ने की सराहना

शामली। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान में थानाभवन पुलिस द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया। थानाभवन पुलिस द्वारा बिछड़ गए तीन वर्षीय बच्चे को उसकी मां से मिलाने का काम किया।
गौरतलब है कि दिनांक 09.10.2025 को कस्बा थानाभवन बाजार में खरीदारी के दौरान 3 वर्षीय बालक "श्रेयांश" पुत्र अरविंद, निवासी ग्राम नीरपुरा, थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर, जो अपनी माता सरिता एवं नानी मैंगो देवी निवासी मोहल्ला माजरी, कस्बा थानाभवन, जनपद शामली के साथ बाजार आया था, भीड़ में अपनी मां से बिछड़ कर गुम हो गया ।
इस सूचना पर मिशन शक्ति टीम, थानाभवन द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित तलाश कर थाने लाया गया। तत्पश्चात बच्चे के परिजनों की पहचान कर उन्हें थाने बुलाया गया और सत्यापन के उपरांत बालक को उसकी मां सरिता एवं नानी मैंगो देवी के सुपुर्द कर दिया गया ।
इस सराहनीय एवं संवेदनशील कार्य को मिशन शक्ति टीम, थानाभवन द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें उ0नि0 प्रमोद कुमार (मिशन शक्ति प्रभारी), उ0नि0 लोकेश कुमार, उ0नि0 हरपाल सिंह, महिला आरक्षी रविता चौधरी एवं महिला आरक्षी अनु यादव अधिकारीगण शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह द्वारा मिशन शक्ति टीम की तत्परता, मानवीय संवेदनशीलता एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की गई ।
जनपद शामली पुलिस आमजन को यह संदेश देना चाहती है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस की सहायता लें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है।